शाहजहाँपुर: श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गुरूवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने श्रावण मास में कावड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में संबधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा कमेटी के सदस्यों से फीड बैक भी लिया।
उन्होंने कमेटी के सदस्यों तथा आयोजकों की समस्याओं को सुना व उनके निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं संबधित तहसीलों के उप जिला मजिस्ट्रेट को कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत मंदिरों/ घाटों पर साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।
उन्होंने कावंड़ियों की सुविधा हेतु प्रस्तावित शिविरों में खान-पान, प्याऊ आदि की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कांवड़ मार्गो पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को मार्ग में पड़ने वाले जर्जर विद्युत पोलों को ठीक कराने तथा ट्रांसफार्मरो को जाली से ढकने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी से कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान भोजनालयों/ खान-पान की दुकानों की नियमित चेकिंग की जाये। कांवड़ यात्रा मार्ग पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के निर्देश नगर निगम को दिये। उन्होंने जनपद के सभी सीएचसी/पीएचसी को सक्रिय करने तथा कांवड़ मार्ग के प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त एम्बुलेन्स की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्थानीय निकाय में स्थित शिवालयों/मन्दिरों की विशेष साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कांवड़ यात्रा के समय अधिक तीव्रता की ध्वनि वाले यंत्रों का प्रयोग न करने हेतु लोगो को प्रेरित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त डी०जे० संचालको से सम्पर्क कर भड़काऊ, अश्लील, साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले गाने चालाये जाने पर रोक लगाई जाये। डीजे की ऊंचाई 08 फीट तक सीमित रखी जाये।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग न किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े मन्दिरों पर बैरिकेडिंग, पार्किंग की व्यवस्था व्यवस्थित ढंग से की जाए। उन्होंने संबधित अधिकारी को घाटों पर गहरे जल की चेतावनी लगाने तथा बल्ली रस्सियों से बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाली मीट की दुकाने, शराब की दुकाने तथा होटल बंद रहेगें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्ण प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने थाना स्तर पर भी अयोजकों एवं कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। एसपी मीणा ने कहा कि कावड़ यात्रा में जाते समय बाइक से आपस में रेस न लगाएं। नियमों को पालन करें। ट्रैफिक हेतु पूर्ण व्यवस्था रहेगी। यात्रा के दौरान शराब इत्यादि किसी भी प्रकार के नशे के सेवन करते हुए ड्राइविंग न करे। किसी नए रास्ते से यात्रा न की जाए। परंपरागत तरीके से कावड़ यात्रा निकले। किसी भी तरह के फूहड़, साम्प्रदायिकता फैलाने वाले, भड़काऊ, अश्लील, गाने डीजे पर न चलाए ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सोशल मीडिया पर किसी तरह की अराजकता फैलाने वाली पोस्ट न करे और न ही उसे शेयर करे। लगाये गये शिविरों में 360 डिग्री सीसी टीवी अवश्य लगाया जाये और लाइट की व्यवस्था जरूर रहे। यात्रा मार्ग में शिविर रोड से 10- 15 मीटर अंदर की ओर लगाए। जो भी यात्राएं परंपरागत होती है उसके लिए पूर्व से सूचना दी जाए। किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए।
उन्होंने बताया कि रूट डायवर्जन पूर्व की भांति रहेगा।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशान संजय कुमार पाण्डेय अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सुरेश कुमार, एसपी सिटी संजय कुमार,नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी आरओ मनोज कुमार , सीओ वीएस वीर सिंह, सीओ प्रयांक जैन सहित उप जिला मजिस्ट्रेट, यात्रा संयोजक तथा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव