लखनऊ: गाँधी व शास्त्री जी की जयंती पर कमला परिवार के तत्वावधान में 9वां कमला रत्न सम्मान समारोह 2024 कमलापुरम, खुजौली लखनऊ में शानदार स्तर से कुशलता पूर्वक सम्पादित किया गया, जिसमें एक सौ तीस कलाकार, समाज सेवी, और पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश से बाहर के लगभग चालीस कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।
![]() |
कमला प्रोडक्शन लखनऊ द्वारा 130 कलाकार, समाजसेवी, व पत्रकार बंधुओं को कमला रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित |
वहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी कथा डांसर स्वरा त्रिपाठी ने अपने कत्थक से लोगों को मोहित कर दिया फिर उसके बाद सम्मान का सिलसिला शुरू हुआ। तो वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री डॉली गुप्ता ने अपने लटके झटकों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बॉलीवुड की अदाकारा डॉली गुप्ता के साथ हरदोई जिले से आई अभिनेत्री महक तिवारी ने भी जबरदस्त शमा बांधा।
![]() |
कमला प्रोडक्शन लखनऊ ने 130 कलाकार, समाजसेवी, व पत्रकार बंधुओं को किया गया सम्मानित |
इस सम्मान समारोह में जनपद फतेहपुर के नदीम जावेद सहित मुंबई, मध्य प्रदेश, नेपाल, दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली आदि के तमाम कलाकार व निर्माता निर्देशक एवं पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में बीच-बीच में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन चलता रहा।