Hapur News: हापुड़ में घर लौट रही महिला अधिवक्ता पर आरोपियों ने फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली पीड़िता के हाथ में पकड़े मोबाइल में लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र का है। अधिवक्ता के पिता ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को उनकी पुत्री हापुड़ कचहरी से घर लौट रही थी। जैसे ही वह बछलौता रोड पर बाबा फार्म हाउस से घर की ओर चली तभी गांव के ही चार युवकों ने उसकी बेटी को रोका और गाली गलौज की।
आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसकी पुत्री पर फायर कर किया। गोली से उसकी बेटी का मोबाइल फोन टूट गया और वह घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सूचना पर अधिवक्ता नवनीत सहलौत समेत अन्य अधिवक्ता भी थाने पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पीड़िता द्वारा 29 जून को थाना पर गांव के पांच युवकों पर घर में घुसकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने व अश्लील फब्तियां कसने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें : नगर विकास विभाग लखनऊ में बना रहा है मैंगो पार्क, आम के 108 प्रजातियों के 2068 पौधों का होगा रोपण
दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी
थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया गया। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।