हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में एंटी रोमियों महिला शशक्तिकरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष टड़ियावां के नेतृत्व में टडियावां थाना क्षेत्र के चौकी भड़ायल के अंतर्गत गाँव भडायल व बोझवा में स्थानीय पुलिस द्वारा महिला शक्तिकरण मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं के साथ बैठक की गई।
जिसमे महिला संबंधी अपराध, बाल अपराध, बाल यौन शोषण, व साइबर अपराध की जानकारी देते हुए सुरक्षा व सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112,198, 1930, 108 आदि नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह, महिला आरक्षी ज्योति सिंह महिला आरक्षी चारु महिला आरक्षी सुधा मौजूद रहे।