Hardoi News: हरदोई में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा एक कर्मचारी के साथ ग्राम सचिवालय में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो 2 अक्टूबर का बताया जा रहा है। विकास खंड टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेरवा दलौली स्थित आदर्श ग्राम पंचायत सचिवालय में गांधी जयंती के दिन ग्राम खेरवा के प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार का सचिवालय के अंदर एक दूसरे कर्मचारी के साथ शराब पीते वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद मामले में डीएम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि इस ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान महिला हैं, जिनका नाम सरोज वर्मा हैं। वह प्रधान प्रतिनिधि विनोद की रिश्ते में भाभी बताई जा रही हैं। वह अपने पति के साथ लखनऊ में रहती हैं। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ शराब पी रहे दूसरे कर्मचारी की पहचान नहीं हो पाई है। मामले में जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।