Hardoi News: सोमवार को खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर विभिन्न शिकायतों के क्रम में सतीश कुमार, सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व एवं निर्देशन में मदर दूध डेयरी सण्डीला से मिश्रित दूध का एक सैंपल, अभिषेक डेरी सण्डीला से मिश्रित दूध का एक सैंपल, अनुज डेरी से मिश्रित दूध का एक सैंपल एवं चौधरी डेरी संडीला से मिश्रित दूध का एक सैंपल संग्रहित किये गये ।
इस तरह कुल 04 सैंपल संग्रहित किये गये जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा कुशवाहा, खुशीराम, अनिरुद्ध गंगवार सुभाष मौर्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव