लखनऊ: आज से CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। 10वीं के छात्रों की इंग्लिश कम्युनिकेटिव लैंग्वेज की परीक्षा और 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए 42 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। देशभर में 7,842 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं हो रही हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक जारी रहेगी।