लखनऊ : मोहनलालगंज क्षेत्र में बिहार जा रही एक स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में 5 यात्रियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गए। हादसे के वक्त बस में कई यात्री सवार थे। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या डीज़ल टैंक में लीकेज मानी जा रही है।
किसान पथ पर एक डबल डेकर बस में भीषण आग लगने से 5 यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में साढ़े तीन साल का देवराज, 2 वर्षीय साक्षी, 55 वर्षीय लक्खी देवी, 27 साल की सोनी और 19 वर्षीय मधुसूदन शामिल हैं। बस पटना से मजदूरों और उनके परिवारों को लेकर दिल्ली जा रही थी। हादसे के वक्त 120 लोग बस में सवार थे। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, कई यात्री घायल हुए, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया।