बुलंदशहर. जनपद बुलंदशहर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। तहसील शिकारपुर में दबंग के डर से हिंदू महिला बुर्का पहनकर तहसील कोर्ट पहुंची, और अपनी पहचान छुपा कर नायब तहसीलदार के कोर्ट में सुनीता नाम की पीड़िता पेश हुई।
पीड़िता पिछले 4 साल से तहसील शिकारपुर के चक्कर लगा रही है, लेकिन बावजूद इसके तहसील प्रशासन ने अभी तक इस महिला की फाइल में कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि इस महिला को हर बार की तरह तारीख पर तारीख दी जा रही है। इस संबंध में महिला जिलाधिकारी बुलंदशहर से भी कई बार मिली, लेकिन तहसील प्रशासन जिलाधिकारी का भी कोई आदेश मानने को तैयार नहीं है।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है, कि तहसील में फरियादियों की सुनने वाला कोई नहीं है। जमीन से संबंधित मामलों में बिना पैसा के तहसीलों में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी फरियादियों की सुनते नहीं है। पीड़ित महिला सुनीता का पिछले लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है।
वहीं प्रतिवादी कई बार तहसील परिसर के अंदर मारपीट कर चुके हैं। थाना पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और तहसील में भी किसी भी अधिकारी कर्मचारियों ने पीड़िता को नहीं बचाया था। फिलहाल विपक्षियों के डर से आज शिकारपुर तहसील में जिस महिला को आप बुर्का पहने देख रहे हैं वह हिंदू महिला है।