लखनऊ: ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के मण्डल अध्यक्ष अतुल कपूर ने वरिष्ठ पत्रकार अम्बरीष कुमार सक्सेना को लखनऊ मण्डल का प्रवक्ता घोषित किया।तथा लखनऊ जिला कार्यकारिणी का गठन गोयल पैलेस (निकट लेखराज मेट्रो स्टेशन) में किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के प्रदेश महासचिव कृष्ण गोपाल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर एवं मंडल महामंत्री संजय सिंह की निगरानी में सर्वसम्मति से जिला कार्यकरिणी का गठन किया गया।
जिसमें जिलाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव “राजन”,जिला महामंत्री आर एल पांडेय, सौरभ सैनी, जिला मंत्री अब्दुल फुरकान, इरफान उर्फ सद्दाम शेख, संगठन मंत्री अमित श्रीवास्तव, विधि परामर्शदात्री अनीता सिंह, मोहनलाल गंज तहसील अध्यक्ष दिलीप कुमार, मलिहाबाद तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा को मनोनीत किया गया।