Prayagraj News: लोकसेवा आयोग गेट के सामने छात्रों के PCS और RO/ARO की परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को लेकर 4 दिनों तक चले आंदोलन के दौरान भड़काने, हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। सिविल लाइंस थाने में उपनिरीक्षक कृष्ण मुरारी चौरसिया ने तहरीर दी है, कि 11 नवंबर से प्रतियोगी छात्र एक दिन में RO/ARO की परीक्षा को कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्हें उग्र व हिंसक बनाने के लिए सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम के विभिन्न चैनलों पीसीएम अभ्यास, सामान्य अध्ययन एजुशाला 3.मेक आईएएस (ऑफिसियलl) और पीसीएम मंथन से भ्रामक सूचनाएं अपलोड कर प्रचारित और प्रसारित की जा रही हैं। जिससे कि झूठी/भ्रामक सूचनाओं से प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्र हिंसक हो सकें और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सके। इन टेलीग्राम चैनलों से भ्रामक सूचनाएं प्रचारित व प्रसारित की जा रही हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।