Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि सीरीज को पिछले साल चीन में लॉन्च कर दिया गया था और अब इस सीरीज ने भारतीय बाजार में भी कदम रख दिया है।
कंपनी के लेटेस्ट फोन्स में 6.67-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ये स्मार्टफोन्स 16MP के सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं। सीरीज के प्रो वेरिएंट्स में कंपनी ने 200MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में 108MP का रियर कैमरा मिलता है। ये हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करते हैं, इन्हें तीन साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड मिलेगा। आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स…
Redmi Note 13 के फीचर्स
फोन का साइज 161.11mm x 74.95mm x 7.6mm है और इसमें IP54 वॉटर रेजिस्टेंस देखने को मिलेगा। Redmi Note 13 5G का बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में आता है। वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये का है। फोन में 5000mAh की बैटरी है। स्पोर्ट के लिए 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है। ये फोन आर्टिक वॉइट, प्रिज्म गोल्ड और ब्लैक कलर में आता है।
Redmi Note 13 Pro 5G के फीचर्स
ये तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है। वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये का है। ये पहला फोन है जिसमें Snapdragon 7s Gen 2 Processor देखने को मिलता है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है। ये 67W फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसे आप वॉइट, पर्पल और ब्लैक कलर में खरीद सकेंगे।
Redmi Note 13 Pro+ 5G के फीचर्स
टॉप मॉडल यानी Redmi Note 13 Pro+ 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये का है, इसे भी आप तीन कलर में खरीद सकते हैं। प्रोटेक्शन के लिए फोन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस और IP68 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ बाजार में उतारा गया है।
डिजाइन के मामले में ग्राहकों को बैक में नैनो स्केल वियर रेसिस्टेंट इंक तकनीक से प्रिंटिडल वॉटरप्रूफ वेगन लेदर देखने को मिलेगा। फोन में आपको MediaTek Dimensity 7200- Ultra 5G प्रोसेसर है। ये फोन NFC सपोर्ट, 5,000 mAh बैटरी से लैस है। डिवाइस को 120W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। ये हैंडसेट्स 10 जनवरी से शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, Flipkart और दूसरे आउटलेट पर उपलब्ध होंगे। इन हैंडसेट्स पर 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।