कानपुर: 76वां गणतंत्र दिवस समारोह कल पूरे देश में मनाया जाएगा। इस मौके पर कानपुर में ध्वजारोहण के साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। वहीं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कानपुर जेल से 9 बंदियों को रिहा किया गया, जिसमें एक महिला व 8 पुरुष हैं। समाजसेवी संस्था प्रकृति सहयोग फोरम की ओर से 9 बंदियों की जुर्माना राशि जमा कराई गई।
जेल अधीक्षक बी.डी पांडेय ने बताया कि सभी बंदी जुर्माना राशि जमा करने पर असमर्थ थे, जिस कारण लंबे समय से जेल में बंद थे। प्रकृति सहयोग फोरम संस्था की ओर से 35 हजार जुर्माना जमा किया गया। जिसके बाद गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन बंदियों को रिहा किया गया। जेल से रिहा हुआ बंदियों की खुशी का ठिकाना नहीं था । रिहा के दौरान बंदी काफी भावुक दिखे, उन्होंने कहा कि उन्हें एक नया जीवन जीने का मौका मिला है, जिसे वो नेक कामों में लगाएंगे। इस मौके पर प्रकृति सहयोग फोरम के प्रतिनिधि एडवोकेट सैयद नजम, जेलर अनिल कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर मनीष कुमार,अरुण कुमार सिंह व रंजीत यादव मौजूद रहे।