Hardoi News: गोपामऊ में त्योहारी सीजन के दौरान मिलावटी मिठाई का कारोबार तेज हो जाता है। विकासखंड हरियावां के कस्बा गोपामऊ में कई दुकानदार अलग-अलग शहरों और कस्बों से थोक में मिठाई मंगवाते हैं।
स्थानीय बाजार में छेना 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दुकानदारों को उपलब्ध कराया जा रहा है। दुकानदार इस सस्ते छेने को अच्छा मिठाई कहकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इससे उन्हें मिठाई बनाने की झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: यूपी में BJP ने अपने जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, हरदोई में बब्बन फिर बने जिलाध्यक्ष
- Hardoi News: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने महिला से की अभद्रता
- ऐश्वर्या राय के आत्म-सम्मान पर वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई हलचल, कहा ‘कभी भी अपने मूल्य से समझौता न करें…’ – देखें वीडियो
- उत्तराखंड में आसमान से फिर बरसी आफत, गंगोत्री नेशनल हाईवे पर हिमस्खलन; फंसे यात्री
विशेषज्ञों के अनुसार, रेडीमेड मिठाई स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक होती है। इस तरह की मिठाई में मिलावट की आशंका अधिक रहती है। उपभोक्ताओं को सावधान रहने की जरूरत है। अधिकारियों को इस और ध्यान देना चाहिए.