Noida School Bus Accident : नोएडा में एक प्राइवेट स्कुल बस का फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट हो गया। बस डिवाइडर से टकराकर लटकती हुई नजर आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में बस डिवाइडर से लटकते हुए नजर आ रही है। गनीमत रही कि इस स्कूल बस में बच्चे सवार नहीं थे।
बस के ड्राइवर ने हादसे के वक्त बस से कूदकर अपनी जान बचाई। यह हादसा एलिवेटेड रोड पर हुआ, जब बस सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की ओर जा रही थी। इस हादसे के बाद कई देर तक यातायात प्रभावित रहा। क्रेन की मदद से बस को फ्लाईओवर से हटाया गया।