लखनऊ: यूपी में 9 एडिशनल एसपी का तबादला हुआ है।यूपी पुलिस में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के खाली चल रहे पद पर एडीजी अमिताभ यश की तैनाती के साथ ही 9 अन्य एडिशन एसपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ, जिसमें एडीजी जोन वाराणसी के स्टाफ अफसर विवेक त्रिपाठी को आजमगढ़ का एएसपी यातायात बनाया गया।
वहीं वहां के एएसपी यातायात संजय कुमार को इसी पद पर गोरखपुर भेजा गया है। वहीं एएसपी प्रवीण सिंह चौहान का स्थानांतरण रद्द करते हुए उन्हें पीएसी प्रयागराज भेजा गया है। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेंद्र दुबे को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ तैनात किया गया।
भदोही के एएसपी राजेश कुमार भारतीय को एएसपी कासगंज और एएसपी जतवीर सिंह को एएसपी भदोही के पद पर भेजा गया है। जबकि भर्ती बोर्ड में तैनात एएसपी रश्मि रानी को एएसपी अभिसूचना मुख्लायल लखनऊ और एएसपी अभिसूचना मोनिका चड्डा को भर्ती बोर्ड भेजा गया है।