संभल: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की सफाई, पेंटिंग और सजावट के आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि एएसआई मस्जिद की निरीक्षण करे। एएसआई की ओर से तीन सदस्यीय कमिटी बनाने का निर्देश दिया गया है। यह कार्य समिति की निगरानी में होगा।
मस्जिद कमिटी की मांग थी कि रमजान का महीना शुरू होने से पहले पूरे क्षेत्र को साफ कराया जाए। मस्जिद की पुताई हो। इसको लेकर मस्जिद कमिटी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर अब फैसला आया है कि मस्जिद की सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य किया जा सकता है। अदालत ने आदेश जारी कर समिति को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।