आजमगढ़: जनपद में खेलकूद और स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए पांच नए स्टेडियमों की सौगात मिलने जा रही है। 40 करोड़ की लागत से 5 मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। मिनी स्टेडियमों के निर्माण के लिए सभी ब्लॉकों में कम से कम 7 एकड़ की भूमि की आवश्यकता है, जिसके लिए भूमि का चयन किया जा चुका है। शासन से धन स्वीकृति मिलने के बाद स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
प्रस्तावित मिनी स्टेडियम में मल्टीपर्पज हाल, स्ट्रोक, चारदीवारी, और फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण कराया जाएगा। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं जिला युवा कल्याण विभाग की मदद से सभी ब्लॉकों में मिनी स्टेडियम के लिए भूमि का चयन किया गया है। वहीं, राजस्व विभाग ने जिले में पांच विकास खंडों (मेहनगर ब्लॉक के गिनहापुर पालना विकासखंड क्षेत्र के परसौली गांव में, पवई विकासखंड क्षेत्र के बसही अशरफ, महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र के देवारा जदीद, और रानी की सराय क्षेत्र के गंभीर वन गांव में) में मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करा दी है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि जिले के पांच विकास खंडों में मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए विभाग की तरफ से 40 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। धनराशि की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण का काम शुरू कराया जाएगा।