हरदोई: आज सजे-धजे कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 31 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हरदोई से जय प्रकाश रावत ने जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को तथा 32 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र मिश्रिख से अशोक रावत ने अपर जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी को भाजपा से प्रत्याशी के रूप में नामाकंन पत्र दाखिल किया।
हरदोई से जय प्रकाश रावत व मिश्रिख से अशोक रावत ने नामांकन पत्र दाखिल किया |
इसी प्रकार 31 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हरदोई में जय प्रकाश, ऊषा वर्मा, मुन्ना लाल, शिव कुमार, ज्ञानी, इन्द्रपाल पासी एवं ब्रम्हा प्रसाद कुल 07 लोगों ने तथा 32 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र मेंअशोक कुमार, नीलम सिंह, वन्दना वर्मा, संगीता राजवंशी, मनोज कुमार राजवंशी तथा ललित कुमार कुल 06 व्यक्तियों द्वारा संबंधित नामाकंन कक्ष से नामांकन पत्र प्राप्त किये। नामांकन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव