पाली/हरदोई: शुक्रवार को पाली नगर के मोहल्ला बेनीगंज स्थित शंकर लाल विद्या मन्दिर जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में मेधावी छात्र – छात्राओं का प्रतिभा-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष अवस्थी ने विभिन्न कक्षाओं के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थी ही विद्यालय की आधार शिला होते हैं। अच्छे विद्यार्थी उन्नति में मील का ही पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह में लक्ष्य शर्मा, विशाल, प्रखर त्रिवेदी तथा लक्ष्मी आदि विभिन्न कक्षाओं के मेधावियों को सम्मानित किया गया ।
इसके अलावा विद्यालय में संचालित कक्षाओं से 5 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय 2 विद्यार्थी विद्याज्ञान तथा 2 विद्यार्थी सैनिक स्कूल में भी चयनित हुए हैं इस अवसर पर शिक्षक जयप्रकाश राजपूत, सन्तोष दीक्षित, कुलदीप त्रिवेदी, राममोहन मिश्र, अर्चना अवस्थी, रानी अवस्थी, पिंकी मिश्रा, पुष्पलता मिश्रा, जमा मिश्रा, आयुषी तथा गुनगुन दीक्षित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव