UP News: यूपी के कई जिले गरज चमक के साथ हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली के कहर से प्रभावित हुए हैं। बिजली गिरने के कारण 4 जिलों में 8 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक महिला और एक किशोरी शामिल है। स्थानीय प्रशासन घायलों का इलाज करा रहा है जबकि मरने वालों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 बकरियों ने भी दम तोड़ दिया है।
जौनपुर में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली से 2 मजदूरों की मौत
जौनपुर में आकाशीय बिजली से दो मजदूर की मौत होने की खबर सामने आई है। सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर गांव की घटना है, जहां धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हुई है। गंभीर हालत में महिला मजदूर को पास के अस्पताल भेजा गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी व 14 बकरी की मौत
प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर सामने आया है, जिसकी चपेट में आने से एक किशोरी और 14 बकरी की मौत हो गई। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पहाडा मुरार पट्टी गांव में आकाशी बिजली की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। वह घर के बाहर कपड़ा हटाने निकली थी।
वहीं कंधई थाना के रैया गांव का मामला है, जहां पशु पालक सदमे में है। उसका कहना है कि बिजली के कारण उसका बहुत बड़ा नुकसान हो गया है। एक साथ कई पशुओं की मौत के कारण उसके सामने बड़ा संकट आ गया है।
मऊ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 बुजुर्ग व 1 युवती की मौत
मऊ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग और एक युवती की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. रानीपुर थाना क्षेत्र में कसारी गांव और भुसवा गांव में बिजली की चपेट में आने से दो की मौत और दो लोगों के घायल होने की खबर है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर एसडीएम सीओ समेत पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं.
कौशांबी में 3 लोगों की मौत, 10 बुरी तरह झुलसे
कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि इसकी चपेट में आने से 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के धवाड़ा गांव का मामला है जहां घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. धान की रोपाई करते समय खेत में आकाशीय बिजली गिरी थी.