Hardoi News । बैंक में ड्यूटी करने जा रहे होमगार्ड विक्रम की सड़क हादसे में मौत हो गई। बुधवार को गमगीन माहौल में होमगार्ड का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने भी मृत होमगार्ड की अंतिम यात्रा में शामिल होकर कंधा दिया।
आपको बता दें मंगलवार की सुबह हुंसेपुर स्थित सिंडीकेट बैंक में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शर्मा निवासी 55 वर्षीय होमगार्ड विक्रम हादसे का शिकार हो गए और उनकी जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। अज्ञात वाहन द्वारा होमगार्ड विक्रम के जोरदार टक्कर मारी गई।
बुधवार को होमगार्ड की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवान और उनके विभागीय अधिकारी पहुंचे। इस मौके पर शाहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह भी होमगार्ड की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और अपना कंधा भी दिया। गमगीन माहौल में होमगार्ड विक्रम का अंतिम संस्कार किया गया।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर