हरदोई: बिलग्राम तहसील में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदहाल हो गई है। अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी से मरीज परेशान हैं और उन्हें इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। जानकारी पर पता चला कि डॉक्टर कहीं बाहर निकले हुए हैं। जिसके चलते रात भर मरीजों को डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा। बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की रात इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व जिम्मेदार अफसर अपनी ड्यूटी छोड़कर कहीं दूसरी जगह चले गए। जबकि इमरजेंसी फार्मासिस्ट व कुछ कर्मियों के सहारे रात भर चलती रही। इस दौरान कई मरीज दर्द से परेशान रहे।
रात भर डॉक्टर की तलाश में तीमारदार भटकते रहे, लेकिन उन्हें डॉक्टर नहीं मिले। आखिरकार कुछ मरीजों को निजी अस्पताल की शरण लेनी पड़ी जिससे उनकी जेब पर सीधा असर पड़ा। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रहुला गांव से मरीज लेकर आए परवेज ने बताया कि वह मरीज मुशर्रफ को इलाज के लिए इमरजेंसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए हैं। यहां पर करीब दो घंटे से अधिक इंतजार करते हो गया है। मरीज मुशर्रफ के पसलियों में दर्द हो रहा है। और भी कई परेशानी है, लेकिन डॉक्टर के न होने के कारण उनको अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है, जानकारी पर पता चला है की डॉक्टर कहीं बाहर गए हुए हैं।
बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब डॉक्टर ही अपनी ड्यूटी छोड़कर बाहर चले गए तो वहां के कर्मचारी भी स्वतंत्र हो गए। वहां के कर्मचारी भी टहलते नजर आए। सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोगों ने कहा कि अगर डॉक्टर होने न होने की हकीकत को देखा जाए, तो उनके मोबाइल लोकेशन को चेक किया जाए। जिससे पता चल जाएगा कि डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे या नहीं। सीएमओ डॉ रोहतास कुमार ने कहा कि अभी सीएचसी पर ड्यूटी से डॉक्टर गायब की सूचना नहीं मिली है। यदि ऐसा है तो इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।