शाहाबाद/हरदोई । मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर गाजी के एक तालाब में गांव के एक अधेड़ का शव उतराता हुआ मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर गाजी निवासी सुधीर कुमार मिश्रा (45 वर्ष) पुत्र रामभरोसे शराब पीने का आदी था। रात्रि के वक्त वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। सुबह गांव वालों ने तालाब में सुधीर कुमार का शव उतराता हुआ देखा। तत्काल परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस को सूचना दी गई। मझिला थाना प्रभारी सुब्रत त्रिपाठी फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक विवाहिता था। उसकी एक बेटी भी है। शराब पीने की वजह से मृतक की पत्नी से प्रतिदिन कहासुनी होती रहती थी।
रिपोर्ट रामप्रकाश राठौर