Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले में ताजिया निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दोनों तरफ से लाठी-डंडे चल रहे हैं।
वहीं पुलिस ने एक पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। वहीं दूसरे पक्ष की तहरीर नहीं ली और न ही मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जिससे पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए लोगों में आक्रोश है।
मामला हरदोई के मल्लावां कस्बे का है। कस्बे के मोहल्ला चिड़ीमार टोला निवासी मोहम्मद गयास पुत्र फरियाद ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि देर शाम मोहल्ले के रहने वाले अयान पुत्र गुड्डू, बबलू पुत्र रोशन अली के साथ छत्ता टोला गली से गुजर रहा था, तभी छत्ता टोला के रहने वाले चंदन पुत्र अब्बू ,शकील पुत्र मोहम्मद शब्बीर, जगबीर पुत्र शब्बीर, सलमान पुत्र इस्लामुद्दीन, सुबबुल पुत्र मियां हाथ में डंडा लिए आए और अकारण गाली गलौज करने लगे। और मारपीट कर तीनों लोगों को घायल कर दिया है।पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
वहीं दूसरे पक्ष जागीर पुत्र शब्बीर ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि ताजिया आगे पीछे निकालने को लेकर अय्यान पुत्र फरियाद, बबलू , रोशन, सौकत गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।