हरदोई: मोहल्ला चौक शाहाबाद मे स्थित पोस्टऑफिस में पोस्टमास्टर राजेश कुमार वर्मा कभी भी डाकघर मे समय से नहीं आते। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार, पोस्टमास्टर महोदय रोज दोपहर के 12 बजे और 1 बजे के बीच कार्यालय में उपस्थित होते है। जबकि भारत सरकार के सभी सरकारी ऑफिस के खुलने के समय 10 बजे है, परन्तु कर्मचारियों के ऑफिस पहुँचने के समय 9 बजे है ऐसे में अगर कोई सरकारी दफ़्तर के बाबू अगर 12 या 1 बजे दफ़्तर पहुंचेंगा, तो फिर कार्य कैसे होगा?
ज्ञात हो कि आधार कार्ड बनवाने और संसोधन कराने के लिए आम आदमी सुबह से डाकघर के दरवाजे पर पहुँच जाते है। अब अगर समय से कर्मचारी दफ़्तर नहीं पहुंचेंगे तो आम आदमी हताश होकर वापस बिना कार्य कराये लौट जाता है। क्या उच्चाधिकारी के संज्ञान में यह विषय नहीं है? समय 10:34 पर रिपोर्टर द्वारा पोस्टऑफिस में जाने पर पता चला कि पोस्टमास्टर साहब नहीं आये है और 12 या 1 बजे आएंगे।
रिपोर्ट – आलोक तिवारी