हरदोई: पिहानी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिछड़े हुए बच्ची को महज दो घंटे में मां बाप के सुपुर्द कर दिया। बिछड़े हुए बच्ची छाया को पाकर परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी लोगों ने इस कार्य के लिए पुलिस का धन्यवाद किया।
ऐटा खेड़ा निवासी राममिलन अपनी पत्नी राधा व वर्षीय बच्ची के साथ पिहानी कस्बे में किसी काम से आया था। बच्ची बीच रास्ते में अपने माता पिता से कही बिछड़ गई। बच्चु को रोता हुवा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
बच्ची छाया को पिहानी पुलिस कोतवाली ले आई और सोशल मीडिया पर बच्ची का फोटो डाला। बच्ची के कोतवाली में होने की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने सकुशल बच्चे को उनको परिजनों को सौंप दिया बच्ची को मिलते ही परिजनों में पुलिस के कार्य को सराहा।
रिपोर्ट- सईद अहमद