पाली/हरदोई: गुरुवार को पाली नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक माया प्रकाश अवस्थी व वरिष्ठ अध्यापक शिवनारायण मिश्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ववलन के साथ हुई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों के द्वारा प्रस्तुत राम दरबार की झांकी रही बच्चों के द्वारा राम दरबार की झांकी प्रस्तुत की गई जिसे देख बहां पर मौजूद लोग भावविभोर हो उठे । इसके अलावा विद्यालय परिसर में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया जिसमें कई प्रकार के मॉडल बच्चों के द्वारा लगाए गए जिसमें विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा पलक त्रिवेदी के द्वारा बनाया गया राम मंदिर का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा तो बहीं विद्यालय की कक्षा 10 की छात्राओं छवि व शाम्भवी के द्वारा सब्जियों से बनाया गया तिरंगा का मॉडल भी जमकर सराहा गया।
![]() |
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पब्लिक शिक्षा निकेतन विद्यालय में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम |
कार्यक्रमों के दौरान कई शिक्षाप्रद नाटक बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसका मंचन देख लोग तालियाँ बजाने मर मजबूर हो गए तो वहीं छोटे बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत किये गए नृत्य को लोगो ने जमकर सराहा।
![]() |
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पब्लिक शिक्षा निकेतन विद्यालय में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम |
इस असवर पर संचालक अनुराग अवस्थी, प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष आलोक अवस्थी के साथ साथ दिलीप दीक्षित, सुनील शुक्ल, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, गिरीश मिश्रा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव