हरदोई: श्रीनगर में CRPF की 35वीं बटालियन में तैनात हरदोई के असिस्टेंट कमांडेंट की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। सोमवार की शाम को सीआरपीएफ की एक टुकड़ी श्याम सुंदर का शव लेकर उनके घर पहुंची। परिजनों के मुताबिक अधिकृत तौर पर उन्हें खुदकुशी किए जाने की जानकारी दी गई है। कमांडेंट का शव देखकर पत्नी, पुत्रियां व पुत्र बदहवास होकर बिलख पड़े। इसके बाद श्रवण देवी मुक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा थोक निवासी श्याम सुंदर वर्मा (41 वर्षीय) की तैनाती श्रीनगर में थी। पिता श्रीपाल वर्मा के मुताबिक शनिवार की रात श्याम सुंदर की फोन पर अपनी पत्नी माला उर्फ निर्मला से बात हुई थी तब तक सब कुछ सामान्य था। रविवार सुबह श्रीनगर से विभागीय अधिकारियों ने उन्हे बताया कि श्यामसुंदर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। सोमवार की शाम को सीआरपीएफ की एक टुकड़ी श्याम सुंदर का शव लेकर उनके घर पहुंची। कमांडेंट का शव देखकर पत्नी निर्मला, पुत्रियां स्नेहा और नंदनी व पुत्र वैभव बदहवास होकर बिलख पड़े। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि सीआरपीएफ की टुकड़ी ने सलामी देकर शव का अंतिम संस्कार कराया है।