वाराणसी: देव दीपावली महोत्सव वाराणसी के 84 घाटों पर दीपों की जगमगाती हुई रोशनी में बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैI विगत वर्षों की भांति इस बार भी देव दीपावली पर भव्य आयोजन की तैयारियां चल रही हैं I इस महोत्सव में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अपनी पूरी निष्ठा के साथ एनडीआरएफ के जवान वाराणसी के सभी प्रमुख घाटों पर तैनात रहेंगे।
पिछले वर्ष की भांति श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए एनडीआरएफ की इस बार 8 टीमों को विभिन्न घाटों जैसे नमो घाट, राज घाट, पंचगंगा घाट, ललीता घाट, दशाश्वमेध घाट, चेतसिंह घाट, अस्सी घाट और नजदीकी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में गंगा नदी में तैनात किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की मेडिकल टीम “वाटर एम्बुलेंस” के साथ विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के निःशुल्क उपचार हेतु मौजूद रहेगीI
एनडीआरएफ की 8 टीमें जिसमें प्रत्येक टीमों में गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य आधुनिक बचाव उपकरणों, 32 नावों और लगभग 150 से अधिक बचावकर्मियों के साथ वाराणसी के प्रमुख घाटों पर तैनात रहेंगी। देव दीपावली के इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों पर्यटक व् श्रद्धालू घाटों पर उपस्थित होते हैं तथा अत्यधिक भीड़ के चलते दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है।
![नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बाढ़ राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए NDRF वाराणसी की दो टीमें रवानादेव दीपावली महोत्सव](https://100newsup.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0040-1024x579.webp)
ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एनडीआरएफ के प्रशिक्षित बचावकर्मी घाटों पर उपस्थित रहेंगेI इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक 11 एनडीआरएफ ने बताया की “ मैं सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करता हूँ कि वे सावधानी बरतते हुए दीप दान कर पूरे हर्षोउल्लास के साथ महोत्सव को मनाएं और प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करेंI एनडीआरएफ पूरी तन्मयता के साथ इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपकी सुरक्षा में तैनात रहेगी”I