वाराणसी: आज शाम करीब 4:30 बजे कैंट थाना के नजदीक कुएं में एक व्यक्ति गिर गया था, कुआं पानी से भरा हुआ था। इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी एवं जिला प्रशासन की ओर से NDRF वाराणसी को दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर एनडीआरएफ टीम ने तत्काल पहुंचकर गोताखोर के कठिन प्रयास एवं रस्सी बचाव तकनीक के माध्यम से डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
![]() |
कुएं में गिरे व्यक्ति को एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने रस्सी बचाओ तकनीक से निकाला बाहर |
मिली जानकारी के मुताबिक, कुएं में गिरे व्यक्ति का नाम आशीष भारती आयु 24 वर्ष है, जोकि सदर बाज़ार वाराणसी का निवासी बताया जा रहा है।
![]() |
कुएं में गिरे व्यक्ति को एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने रस्सी बचाओ तकनीक से निकाला बाहर |