हरदोई: हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के बरौली गांव में मंगलवार को एक गंभीर घटना हुई, जहां युवक मनोज, जो हसनपुर (बिलग्राम थाना क्षेत्र) का निवासी है, अपने ससुराल आया हुआ था। बताया जा रहा है कि मनोज ने शराब पीने के बाद अचानक गर्रा नदी में कूदने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही परिजन घबराकर मौके पर पहुंचे और अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है और युवक की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयासरत है।