लखनऊ: यूपी में बीजेपी के भीतर चल रही सियासी खटपट के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने लखनऊ स्थित राजभवन पहुंचे। केशव मौर्य के लगातार बगावती तेवर के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इस बीच एक ओर मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे हैं तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे।
राज्यपाल से मिले CM योगी : VIDEO
इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से तकरीबन 1 घंटे तक मुलाकात की थी। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बीच मनमुटाव की अफवाहें तब शुरू हुईं जब केशव प्रसाद मौर्य पिछले एक महीने में आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कई कैबिनेट बैठकों में शामिल नहीं हुए। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक पोस्ट में यहां तक कह दिया कि ‘कोई भी सरकार संगठन से बड़ी नहीं है” “संगठन से बड़ा कोई नहीं है” हमें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है.”