प्रयागराज: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं. जिसके प्रबंधन के लिए आयोग की ओर से दो महीने पहले ही तैयारी शुरू कर दी जाती है.अपनी इन्हीं तैयारी की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद 2023-24 के सत्र में कई नए रिकॉर्ड बना रही है. अब हर किसी की निगाहें इस बार के रिजल्ट पर टिकी हैं.
यह बने रिकॉर्ड
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू कराकर मात्र 12 दिनों में 9 मार्च को 55 लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा कराकर कीर्तिमान स्थापित कर लिया. इसके बाद 16 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया. इसमें भी नया रिकॉर्ड बना दिया, मात्र 12 दिनों में ही बोर्ड परीक्षा की सभी कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया गया.
इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल
2023 24 बोर्ड परीक्षा के सत्र में 51, 99,300 परीक्षार्थी शामिल होकर नया रिकॉर्ड बना. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 5523 308 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 3,24,008 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है. इस वर्ष कॉपी की जांच 31 मार्च से एक दिन पहले 30 मार्च को ही पूरा कर लिया गया जो कि अब तक का सबसे कम समय में कॉपी चेक करने का काम पूरा किया गया.
जल्द आ सकता है बोर्ड का परिणाम
पिछले साल माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को दिया गया था. लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा का परिणाम इससे पहले लाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाने की तैयारी चल रही है. सूत्रों की माने तो 20 अप्रैल तक परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. बोर्ड के रिजल्ट को results.upmsp.edu.in पर देखा जा सकता है. परिणाम को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्याकांत शुक्ला की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
.