शामली: थाना भवन क्षेत्र स्थित दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर शनिवार को चलती लोनी डिपो की एक रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते बस को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से सभी 30 यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए।
घटना थाना भवन क्षेत्र के जलालाबाद टोल टैक्स के पास की है। लोनी डिपो की बस UP17 T 9342, सहारनपुर से लोनी जा रही थी। जैसे ही बस दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे 709 B पर जलालाबाद के पास पहुंची, चालक सुलेमान को बस के अगले हिस्से से धुआं निकलता दिखाई दिया। उसे तुरंत समझ में आ गया कि बस में आग लगने वाली है। चालक ने तत्परता से बस को सड़क किनारे रोक लिया और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। बस में करीब 30 यात्री सवार थे, सभी यात्री चालक और परिचालक की मदद से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
कुछ ही समय में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और न ही किसी की जान की हानि हुई।