हरदोई: जनपद के थाना कोतवाली टड़ियावां में तैनात तीन मुख्य आरक्षियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके बेहतर कार्यों के लिए एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मान से नवाजा है। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी की तरफ से भेजे सम्मान पत्र को थाना टड़ियावां के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बुधवार के दिन तीनों मुख्य आरक्षियों को सौंप दिया है।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी दिवाकर मिश्रा, आशीष सिंह और आरक्षी पैरोकार शुभम यादव को गणतंत्र दिवस पर बेहतर कार्यों के चलते उन्हें सम्मान से नवाजते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र भेजा गया है।
बुधवार को कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए उनकी पीठ थपथपाई है। इस दौरान उप निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, नरेंद्र दुबे आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सईद अहमद