IWAI Recruitment 2024: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, जूनियर लेखा अधिकारी, सहायक जल सर्वेक्षण सर्वेक्षक (एएचएस), लाइसेंस इंजन ड्राइवर, ड्रेज नियंत्रण ऑपरेटर, स्टोर कीपर, मास्टर द्वितीय और तृतीय श्रेणी, स्टाफ कार चालक, सहायक निदेशक और तकनीकी सहायक समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 37 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन सभी अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।
ये है आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 18000 से लेकर 1.77 लाख तक की सैलरी मिलेगी। अगर आप भी इन भर्तियों की पूरी डिटेल्स चेक करना चाहते हैं तो आईडब्ल्यूएआई की वेबसाइट cdn.digialm.com पर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर तक ही है।
किन पदों पर कितनी वैकेंसी
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI)में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 11, जूनियर लेखा अधिकारी के 5, ड्रेज नियंत्रण ऑपरेटर के 5, तकनीकी सहायक (सिविल/मैकेनिकल/समुद्री इंजीनियरिंग/नौसेना वास्तुकला)के 4, मास्टर द्वितीय श्रेणी के तीन, स्टाफ कार चालक के तीन, सहायक निदेशक (इंजीनियरिंग)के दो और सहायक जल सर्वेक्षण सर्वेक्षक (एएचएस), लाइसेंस इंजन ड्राइवर, स्टोर कीपर, मास्टर तृतीय श्रेणी के एक एक पदों पर वैकेंसी है। इस तरह कुल 37 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
कौन कर सकता है आवदेन
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI)की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयुसीमा में आरक्षण के नियमानुसार छूट भी दी जाती है। इसी तरह अलग अलग पदों के लिए अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। लाइसेंस इंजन ड्राइवर/ ड्रेज नियंत्रण ऑपरेटर/स्टोर कीपर के लिए 10वीं पास की योग्यता है, तो वहीं सहायक निदेशक (इंजीनियरिंग)के पद के लिए सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। सहायक जल सर्वेक्षण सर्वेक्षक (एएचएस) के पदों पर अप्लाई के लिए सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर के लिए कॉमर्स की डिग्री होनी चाहिए। यहां चेक करें नोटिफिकेशन
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग परीक्षाएं होंगी। इसमें सीबीटी मोड में परीक्षा होगी इसके अलावा इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
Hi, I’m Jack. Your website has become my go-to destination for expert advice and knowledge. Keep up the fantastic work!