Hardoi News: तिरंगा शोभा यात्रा हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान तो है ही साथ ही युवा पीढ़ी को देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ रही है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत दौलतपुर पीलवान खेड़ा मे हर्षोल्लास के साथ तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर नारे लगाए और लोगों को तिरंगे के महत्व के बारे में जागरूक किया।
सभी लोग देशभक्ति के गानों पर झूमते हुए जा रहे थे।देश भक्ति से रैली मार्ग गुंजायमान रहा।सभी ने हाथों में तिरंगा लिए हुए पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीतों का प्रसारण कर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सा कर दिया।
रैली का समापन भारत माता की जय घोष के साथ हमारे देश के पीएम के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को आरंभ किया गया है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य हर नागरिक के मन में अपने राष्ट्रीय ध्वज के लिए सम्मान और गौरव की भावना को बढ़ाना है। बताया कि लोग अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर इस अभियान का हिस्सा बनें।
इस दौरान अनूप कुमार सक्सेना, अमित कुमार, आशीष अवस्थी, गौरव त्यागी, अजय भारद्वाज, मनोज कुमार, कृष्ण गोपाल, प्यारे लाल, पंचायत सहायक नुशरत बानो समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।