शाहजहांपुर: हरदोई जिला से सटे शाहजहांपुर में रूह कपा देने वाला मामला सामने आया है। शाहजहांपुर में रोजा पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव में 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मानपुर चचरी गांव के मूल निवासी राजीव कुमार ने अपनी तीन बेटियों स्मृति (12), कीर्ति (9), प्रगति (7) और पांच वर्षीय बेटे ऋषभ की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि राजीव ने बुधवार रात को धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया और अपने घर के दूसरे कमरे में फांसी लगा ली। राजीव के पिता को गुरुवार सुबह इस हत्याकांड का पता चला। अधिकारी ने बताया, “जब सुबह राजीव ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके पिता छत पर चढ़े और सीढ़ियों से घर के अंदर गए। इस तरह उन्हें घटना के बारे में पता चला।”
परिवार के सदस्यों ने बताया कि राजीव को एक साल पहले एक दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगी थी और उसका इलाज चल रहा था। चोट के कारण वह जल्दी चिड़चिड़ा हो जाता था घटना के वक्त उसकी पत्नी पिछले दिन ही मायके चली गई थी।
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि राजीव ने अपने बच्चों की हत्या करने से पहले हथियार को तेज करने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल किया था। अपराध स्थल से हथियार और सैंडपेपर बरामद किये गये।