यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाएं दो शिफ्टों में संपन्न कराई गईं। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से 9 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया।
भगवती सिंह ने बताया, कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 35 हजार विद्यार्थी एग्जाम देंगे। 17 दिन में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 29 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। वहीँ इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इस बार बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के दौरान चीटिंग रोकने के लिए खास इंतजाम किए हैं। इसके तहत बोर्ड मुख्यालय, मंडल और स्टेट लेवल पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी पूरी निगरानी रखी जाएगी।