बरेली: एजाज नगर गौंटिया में एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से जोरदार धमाका हो गया। हादसे में परिवार के 7 लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। धमाका इतना तेज था कि घर की छत उड़ गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए।
आखिर कैसे हुआ हादसा?
बारादरी थाना क्षेत्र में दो मीनार मस्जिद के पास असलम के घर में गैस सिलेंडर लीक हो गया था। सुबह जब असलम ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस जलाई, तभी गैस ने आग पकड़ ली और भयानक धमाका हो गया। धमाके से घर की छत और जाल उड़ गए, खिड़कियों के शीशे टूट गए और काफी नुकसान हुआ। असलम का घर दो मंजिला है। नीचे जरी का काम होता था और ऊपर परिवार रहता था। धमाके के वक्त घर में सभी लोग मौजूद थे, जिससे सातों सदस्य घायल हो गए। हालांकि, सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।