Hardoi News: कोथावां के कृषि रक्षा इकाई परिसर में किसान शक्ति महासभा के बैनर तले जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल के 21वें दिन भी आश्वाशन के सिवा किसानों को कुछ हांथ न लगने की दशा में संगठन प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने बुधवार को संयुक्त किसानों की बैठक बुलाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेनीगंज पुलिस द्वारा कुछ लोगों के कहने पर बगैर जांच किए हम कई किसानों पर एससीएसटी एक्ट का मुक़दमा दर्ज कराया गया।
उन्होंने कहा हरदोई जनपद में नौकरशाही चरम पर है। जनता में त्राहि त्राहि मची है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से लागू न करके मनमानी कर जनता को पीड़ित करने व उसमें अपना हित ढूंढते रहते हैं। उच्च अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाने पर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों पर कानूनी कार्यवाही न करके तर्क तथा बहाने बताकर जांच रोंक कर कानूनी कार्यवाही से बचाते हैं। पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक हारकर दम तोड़ देता है। जिसके दर्जनों सबूत हमारे पास है।
वहीं समय रहते किसानों की मांगों पर सुनवाई न होने को लेकर बुलाई गई पंचायत में कई किसान संगठनों ने सहयोग करने का आवाहन किया है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला, भारतीय मजदूर किसान यूनियन राष्ट्रवादी प्रदेश उपाअध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिला प्रभारी सुनील कुमार, ग्राम अध्यक्ष रामपाल, सदस्य विमला देवी सहित तमाम किसान मौजूद रहे।