बहराइच/लखनऊ. बहराइच महसी तहसील के महराज गंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी और हिंसा में योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए सीओ को सस्पेंड कर दिया। 3 पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की गई है। रविवार को एक धार्मिक यात्रा के दौरान गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा (22 वर्षीय) की मौत के बाद बहराइच जिले की महसी तहसील में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। तकरीबन 7 से 8 लोग घायल हुए थे। घायलों का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज और लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
बहराइच में भड़की हिंसा में बुधवार को चौथे दिन सीओ महसी रूपेंद्र गौड़ को सस्पेंड कर दिया गया। बहराइच पुलिस ने अब तक 11 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस लगातार हिंसाईयो को गिरफ्तार करने में जुटी है। पुलिस ने अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार करके उनका मेडिकल कराकर जेल भेज दिया है, जो एफआईआर पहले दर्ज हुई थी, उसमें अभी नामजद 5 आरोपियों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है। सोमवार को जब से एडीजी अमिताभ यश बहराइच पहुंचे और एस टी एफ की कई टीमों ने मोर्चा संभाला, उसके बाद से हालत काबू में आ गए। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। आज एसटीएफ का एक बुलेट प्रूफ वाहन बहराइच पहुंचा है जिस पर कई कमांडो मौजूद रहते हैं। जिले में इंटरनेट को दो दिन यानी गुरुवार तक के लिए और बंद कर दिया गया। पुलिस लोगों को आने-जाने से रोक नहीं रही है।