मिर्जापुर: मझवां के पूर्व विधायक और वर्तमान सांसद विनोद बिंद के करसड़ा स्थित कार्यालय पर गुरुवार को भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब एक हजार लोग न्योते पर पहुंचे थे। मामला तब बिगड़ा, जब सांसद के वाहन चालक के भाई ने बुलावे पर आए एक युवक को बकरे के मांस की जगह जूस परोसा। फिर थप्पड़ से शुरू हुई मारपीट में बर्तन और बाल्टी भी चले। इस घटना से भोजन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई और वे पत्तल लेकर इधर-उधर भागने लगे। किसी तरह मामला शांत कराया गया।
मारपीट में घायल युवक ने बताया कि मांस की जगह जूस मिलने पर उसका गुस्सा भड़क गया और थप्पड़ मारने पर मामला बढ़ गया। उसने अपने फटे सिर और कपड़ों पर पड़े खून के छींटे भी दिखाए। इलाज के लिए वह बाइक पर मौके से रवाना हो गया। हंगामे के बाद कुछ देर के लिए दावत रुकी, लेकिन बाद में भोजन का सिलसिला फिर से शुरू हो गया।