लखनऊ: यूपी पुलिस अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान चला रही है। यूपी पुलिस ने घटनाओं की जल्द से जल्द विवेचना पूरी करने के साथ न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की प्रभावी पैरवी की। वहीं बीते 3 महीने में ऑपरेशन कन्विक्शन के चलते 7665 मामलों में 10487 आरोपियों को सजा हुई, जिसमें दो आतंकियों समेत 10 अभियुक्तों को फांसी की सजा, 1142 को आजीवन कारावास, 189 को 20 वर्ष की सजा और 722 आरोपियों को 10 वर्ष या उससे अधिक की सजा सुनाई गई।
वहीं, प्रदेश में हर 24 घंटे में तकरीबन 150 अपराधियों को अलग-अलग मामलों में सजा सुनाई जा रही है । इतना ही नहीं ऑपरेशन कन्विक्शन में उन पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने कई बड़े मामलों में कम समय में जांच कर चार्जशीट फाइल की। यूपी में अपराधियों को सजा दिलाने के आंकड़ों पर नजर डाले तो अपराधियों को सजा दिलाने में बढ़ोत्तरी हुई है।
2020 की तुलना में प्रतिमाह 10 गुना, 2021 में लगभग 6 गुना और 2022 में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है। 2020 में 357 आरोपियों को, 2021 में 597 आरोपियों को, 2022 में 785 लोगों को सजा हुई। वहीं तीन माह के आपरेशन कन्विक्शन में 3212 लोगों को सजा सुनाई गई है।
पुलिस मुख्यालय पर शनिवार को ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ में विवेचना करने वालों को डीजीपी विजय कुमार ने सम्मानित किया। इस दौरान पैरवी करने वाले पैरोकार, इंस्पेक्टर व दरोगा के साथ लोक अभियोजक को भी सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर पुलिस के चेहरे खिल उठे।
यूपी पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 3 महीने में 10 हज़ार से ज्यादा अपराधियों को मिली सजा
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment
Leave a Comment