पश्चिम बंगाल: हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में फीता काटकर ‘बाबरी मस्जिद’ का प्रतीकात्मक शिलान्यास किया है। तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ के नाम पर एक मस्जिद की नींव रखी। उन्होंने मुर्शिदाबाद ज़िले में बेलडांगा से सटे इलाके़ में सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रतीकात्मक तौर पर फीता काटकर मस्जिद की नींव रखी।
हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के भरतपुर सीट से विधायक हैं। वह पिछले कई दिनों से दावा करते रहे हैं। कि 06 दिसंबर को वो भरतपुर के बेलडांगा में ‘बाबरी मस्जिद’ बनवाने के लिए नींव रखेंगे। 06 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहा दी गई थी। पार्टी से निष्कासित होने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा था कि वह मस्जिद ज़रूर बनवाएंगे। उन्होंने 22 दिसंबर को एक नई पार्टी बनाने की घोषणा भी की है।
04 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस ने हुमायूं कबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पार्टी का कहना था कि वह ‘सांप्रदायिक राजनीति’ कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब हुमायूं कबीर के ख़िलाफ़ इस तरह की कार्रवाई हुई है। वह पार्टी लाइन के ख़िलाफ़ पहले भी बोल चुके हैं। हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अयोध्या की बाबरी मस्जिद के मॉडल पर बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास किया।
हुमायूं कबीर ने मंच पर मौजूद अतिथि मौलवियों के साथ मिलकर प्रतीकात्मक तौर पर फीता काटा। इस दौरान समारोह स्थल पर “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारे गूंजते रहे। यहां सुबह से अच्छी ख़ासी तादाद में लोग जमा थे। शिलान्यास समारोह के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। रेजीनगर और उससे सटे बेलडांगा इलाके़ में बड़ी संख्या में पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई थी।
बाबरी मस्जिद की नींव’ रखने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में हुमायूं कबीर ने कहा, “एक साल पहले मैंने एलान किया था कि मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में एक नायाब बाबरी मस्जिद का निर्माण होगा। आज 06 दिसंबर दोपहर लाखों लोगों ने इकट्ठा होकर कार्यक्रम में नींव रखी। इसमें तीन से चार लाख लोग शामिल हुए। मस्जिद के साथ-साथ इस्लामिक हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क और हेलीपैड बनाने की योजना है। ये 300 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है जिसमें ये सब पूरा हो जाएगा। मुस्लिम शख़्स मुझे समर्थन दे रहे हैं, जो मुझे समर्थन दे रहे हैं उन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगा ।