हरदोई : उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना संचालित की जा रही है, योजना के सफल संचालन हेतु जनपद में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में उद्यमी विकास अभियान, की समाधान टीम द्वारा उद्यम स्थापना हेतु बिना ब्याज, बिना गारण्टी व मार्जिन मनी सब्सिडी के साथ ऋण प्राप्त प्राप्त करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
योजना के सम्बंध में उत्पादन/सेवा क्षेत्र की इकाईयों हेतु आवेदन आनलाइन करने हेतु बेवसाइट- http://msme.up.gov.in पर लाभान्वित कराने हेतु जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कार्यशाला में आई०टी०आई०, पालीटेक्निक, आरसेटी, उ०प्र० कौशल विकास मिशन के अभ्यर्थियों के साथ सी०एस०सी० के आपरेटरों द्वारा भारी संख्या में लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में प्रधानाचार्य, आई०टी०आई०, जिला सम्वयक, कौशल विकास मिशन, आरसेठी, प्रतिनिधि उपायुक्त एन०आर०एल०एम०, जिला सेवायोजन अधिकारी, बैक प्रतिनिधि एवं प्रतिनिधि पालीटेक्निक हरदोई एवं ई-डिस्ट्रिक मैनेजर (सी०एस०सी०) के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला में 400 से अधिक लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।