पाली/हरदोई: पाक ए रमजान का आखिरी जुम्मा को अलविदा जुम्मा के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में एक साथ नमाज अदा की। रोजेदारों से पूरी मस्जिद भरी थी। रोजेदारों के चेहरों पर खुशियां देखने को मिलीं। रमज़ान का आखिरी जुम्मा मुस्लिम समाज में विशेष महत्व रखता है और रमजान के पाक महीने में जुम्मे की अहमियत और बढ़ जाती है। रमज़ान के आखिरी जुम्मे को अलविदा जुम्मा कहा जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि अलविदा जुम्मे में नमाज अदा कर लोग इस दिन बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी लोग मस्जिदों में इबादत करते हैं और जो जायज दुआ मांगते हैं वह पूरी होती है।साथ ही अल्लाह की रहमत और बरक़त मिलती है साथ ही व्यक्ति को अपने गुनाहों की माफी मिलती है।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत के साथ अदा की अलविदा जुम्मे की नमाज |
आपको बता दें कि अलविदा की नमाज से पूर्व उपजिलाधिकारी सवायजपुर डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा ने अलविदा की नमाज को लेकर नगर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया साथ ही नगर की मस्जिदों के इमामों से वार्ता कर अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की।
अलविदा नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार के दिन प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ जामा मस्जिद पहुंचे और रोजेदारों से बातचीत की। इस अवसर पर अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद,उपनिरीक्षक शिवशंकर मिश्रा सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव