हरदोई: विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी ऑफिस में एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियों में है। इस बार एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्यालय में तैनात एक बाबू एक सफाई कर्मी से उसके वेतन स्लिप के बदले 500 रुपये की मांग करते हुए नज़र आ रहे हैं। ब्लॉक भरखनी की ग्राम पंचायत भाभर केशवपुर में तैनात सफाई कर्मी रवि कुमार ने जिला पंचायत राज कार्यालय में जाकर कर्मचारियों के सामने अपनी वेतन स्लिप मांगी। इस पर कार्यालय के लिपिक ने साफ तौर पर 500 रुपये या दो बंडल प्रिंटर पेपर की मांग की।
वीडियो में महिला कर्मचारी भी कहती सुनाई दे रही है कि, “पैसे दे दो या पेपर मंगा दो, फिर स्लिप दे देंगे।” वीडियो में सफाईकर्मी यह भी कहता है कि पहले उसका वेतन 7 हजार रुपये था, लेकिन अब बढ़कर अधिक हो गया है। इसके बाद, सफाईकर्मी को वेतन स्लिप नहीं दी गई और वह वहां से चला गया। वहीं जिले के डीपीआरओ विनय सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया, उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है और वे कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे। जांच के बाद, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।