शाहजहांपुर: जिला कारागार में अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह 2024 के शुभारंभ पर बंदियों द्वारा योगाभ्यास किया गया इस अवसर पर कारागार के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास में प्रतिभाग किया। योगाभ्यास भारतीय योग संस्थान के सौजन्य से प्रशिक्षित योग गुरुओं द्वारा अभ्यास कराया गया जिसमें बंदियों ने योग की आकर्षक पोशाक में पूरे मनोयोग से योगाभ्यास किया ।
ज्ञातव्य है कि यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दसवां योग दिवस है अब से 10 वर्ष पूर्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अथक प्रयास करके संयुक्त राष्ट्र महासभा से प्रस्ताव पास कराया और 21 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का निर्णय हुआ इस प्रयास से देश की योग विद्या से हमारे ऋषि मुनि युवा युगों से करते आ रहे हैं और हमारा देश एक विश्व गुरु के रूप में अपने को स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में योग के क्षेत्र में भी हमारा देश विश्व योग गुरु के रूप में स्थापित हुआ।
संपूर्ण देश ही क्या संपूर्ण विश्व में जिस प्रकार योग दिवस मनाया जा रहा है उसी प्रकार जिला कारागार शाहजहांपुर में भी सभी बंदी स्टाफ एवं अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह आज दिनांक 15 जून 2024 से मना रहे हैं कारागार में जिस प्रकार बंदी चिंता एवं तनाव में रहते हैं, उसमें योग एवं प्राणायाम बहुत लाभकारी होता है अनेक अनेक बंदी जेलों में तनाव और अवसाद में जिंदगी जीते जीते आत्महत्या जैसी घटना को भी अंजाम दे देते हैं ऐसे में योग एवं प्राणायाम उनके लिए संजीवनी का काम करेगा।
इस प्रकार स्टाफ और अधिकारी भी दिन-रात की ड्यूटी करते-करते तथा जेल जैसी चुनौती पूर्ण ड्यूटी को अंजाम देते-देते देते उच्च रक्तचाप डायबिटीज एवं हृदयाघात जैसी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं, साथ ही साथ उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य भी बुरी तरह प्रभावित होता है, वह भी योगाभ्यास करके लाभान्वित हो सकते हैं।
कारागार में यह योग एवं प्राणायाम का कार्यक्रम वैसे तो नियमित रूप से कराया जाता है तथा अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अवसर पर विशेष अभियान चलाकर सभी बंदियों को प्रेरकों में योग एवं प्राणायाम की शिक्षा और अभ्यास कराया जा रहा है जोकि 21 जून 2024 तक नियमित रूप से चलेगा। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बंदियों को योग अभ्यास के लिए आकर्षक पोशाक रोटरी क्लब शाहजहांपुर के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई जिसके लिए रोटरी क्लब के सम्मानित पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव